KHABAR : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, रक्षाबंधन पर इंदौर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में वे बच्चों के साथ खेल रहे थे अंताक्षरी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 31, 2023, 7:32 pm Technology

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वे शराबी फिल्म के गाने झूम बराबर झूम शराबी के अलावा गोविंदा आला रे, आला गाना गाते दिख रहे हैं। दरअसल, रक्षाबंधन पर इंदौर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में वे बच्चों के साथ अंताक्षरी खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी बारी आई तब उन्हें झ शब्द से गाना था। इसी कारण उन्होंने यह गाना गाया। ध्यान रहे कि विजयवर्गीय नशाखोरी के खिलाफ लगातार उग्र तेवर अपनाए हुए हैं। उन्होंने नाइट कल्चर में पब्स के बाहर हो रही वारदातों पर भी नाराजगी जताई थी। इधर, विजयवर्गीय की प्रस्तुति पर कांग्रेस ने चुटकी लेकर इसे उनका दर्द बताया है। समर्थकों ने बताया हर बार की तरह इस बार भी BJP नेता विजयवर्गीय परदेशीपुरा स्थित सामाजिक सुरक्षा कल्याण परिसर में रक्षा बंधन पर्व मनाने के लिए बच्चों-बुजुर्गों के बीच पहुंचे थे। यहां पर विजयर्गीय के साथ मंत्री तुलसीराम सिलावट और क्षेत्रिय विधायक रमेश मेंदोला भी थे। इस दौरान आश्रम में दृष्टिहीन बच्चों से राखी बंधवाई और उसके बाद उनके साथ अंताक्षरी खेली। कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय के गाने पर तुलसी सिलावट और विधायक थिरकते हुए भी नजर 1983 से आश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाने जा रहे है विजयवर्गीय आश्रम में दृष्टिहीन बच्चों की टीम और कैलाश विजयवर्गीय की टीम में गानों को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ। बताया जा रहा है कि विजयवर्गीय हर साल अपने परिवार से किसी ना किसी वजह से दूर रह रहे बुजुर्ग महिला पुरुष और दृष्टिहीन बच्चों के साथ रक्षाबंधन और दीपावली मनाने के लिए आश्रम जाते हैं। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मैं यहां पर सन 1983 से रक्षाबंधन का पर्व मनाने आ रहा हूं। जब बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आती है तभी हमें असली त्योहार लगता है। उसके बाद हम घर जाकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी। कांग्रेस बोली- हम आपकी पीड़ा को समझ सकते हैं कैलाश विजयवर्गीय के वायरल वीडियो को लेकर मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने ट्वीट पर लिखा है कि कैलाश विजयवर्गीय जी 50% कमीशन खोरी में झूम रही शिवराज सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नशे की और धकेल दिया है। झूठ लूट और अहंकार से भरी सरकार का नाश कर नशा जनता उतारेगी, पर इस गीत के माध्यम से इंदौर के नाइट कल्चर पर आपके कटाक्ष और पीड़ा को हम समझ सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });