KHABAR : जिले में 2 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी, नदी नाले व बांध उफान पर, जिला प्रसाशन का अलर्ट जारी, कई पुलिया क्षतिग्रस्त तो कई गिरे पेड़, यहाँ आवागमन को रोकने के लिए कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

MP 44 NEWS August 22, 2022, 6:23 pm Technology

नीमच . जिले में 2 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके कारण कई नदी नाले व बांध उफान पर है। ऐसे में जिला प्रशासन ने नीमच के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे बारिश को ध्यान में रखते हुए पुल पुलिया पर यदि पानी का बहाव हो तो वह पूरी तरह सतर्क रहें और पुल व पुलिया को पार ना करें। जिले में वर्षा के कारण मनासा से कंजार्डा मार्ग पर रावतपुरा की पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कृपया बाहर से आने वाले ग्रामीण भाइयों से आग्रह है कि वे सावधान व सतर्क रहें और बरसात बंद होने के उपरांत व पुल/ रपट पर से पानी का बहाव पूरी तरह से हटने के बाद ही आवागमन शुरू करें। इसी तरह बीती रात हुई बारिश से नीमच सिंगोली रोड पर मोरवन पुलिया पर पानी का बहाव हो रहा है। साथ ही रतनगढ़ से सिंगोली रोड पर ताल की पुलिया पर पर भी पानी बह रहा है। नीमच तहसील के ग्राम थडोली में भीपुल पर पानी का बहाव है, वहां पर ग्राम चौकीदार को तैनात कर दिया गया है। नागरिक सतर्कता बरतते हुए इन पुल पुलिया और रपटों पर बाढ़ व पानी की स्थिति में आवागमन ना करें और वाहन चालक भी वाहनों को इन पुल पुलिया पर से पानी का बहाव बंद होने के बाद ही अपने वाहन निकाले। प्रशासन की ओर से पुल पुलिया के ऊपर बाढ़ व पानी के बहाव की स्थिति में सतर्कता की दृष्टि से वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और यह कर्मचारी पुल पुलिया पर तैनात है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });