मालवा की पहचान गांधीसागर बांध अब अपने क्रोधित अवतार में आ गया है। तीन बडे और पांच छोटे गेट खुलने के बाद आस-पास के इलाको में दहशत का माहौल है। पानी की लपटे सैकडो फीट ऊपर उठ रही है। लगातार पानी का जल स्तर बढ रहा है। चंबल नदी के ऊपर बना यह बांध लगातार उफान पर आते हए दिखाई दे रहा है।