नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले गांव दूदरसी पंचायत के अंतर्गत ज्यादा बारिश के कारण गरीबों के मकान में घुसा पानी वही कच्ची दिवाल गिरी जनपद सदस्य कांता हरीश अहीर व सरपंच विमला शंभू लाल मेघवाल उपसरपंच प्रेमबाई अशोक कुमार ने दूदरसी व भगवानपुरा गांव पहुंचकर अति बारिश से जिन गरीबों के मकान की दिवाल गिरी उनका मौका मुआयना किया
पटवारी बुलवाकर पंचनामा बनाकर मुआवजा दिलाने की बात कही वही ग्राम भगवानपुरा में भी 3 कच्चे मकानों की दिवाली गिरी हुई पाई गई जिसका भी पंचनामा बनाकर शासन द्वारा सहायता राशि दिखाई जाएगी...