मंदसौर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में रुक रुक कर हल्की बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को जिले के मंदसौर शहर सहित गरोठ, भानपुरा,मल्हारगढ़, धुंधडका,भावगढ़ के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। जिले में आज भी कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वही जबलपुर उज्जैन समेत प्रदेश के19 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम जानकारो के अनुसार छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास साइकोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। जिसका असर मध्यप्रदेश पर भी है। इसके चलते प्रदेश में शनिवार को मद्धम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
वही 11-12 सितंबर के तक बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश का दौर अगले 10 से 12 दिन तक बने रहने का अनुमान है।
जिले में बारिश की स्थिति
जिले मे 9 सितम्बर तक जिले में औसत 18.20 इंच (462.5 mm ) बारिश दर्ज की गई है । जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक 37.51 इंच बारिश दर्ज की गई थी।
गांधी सागर बांध का जलस्तर 1300 फ़ीट दर्ज किया गया है । जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अब तक मंदसौर - 408mm, सीतामऊ - 635mm, सुवासरा -576.9mm, गरोठ - 282.6mm, भानपुरा- 333.2mm, मल्हारगढ - 510mm, धुंधड़का - 496mm, शामगढ 409.4mm, संजीत - 575mm, कयामपुर - 446.1mm, भावगढ़ - 415.5mm बारिश दर्ज की गईं है।