भोपाल रेल मंडल के पोवारखेड़ा-जुझारपुर केबिन के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। वहीं रतलाम रेल मंडल से होकर वेरावल और बनारस के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। जिससे रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को यात्रा के लिए अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी।
निरस्त ट्रेने
28 सितम्बर, 2023 को नागपुर से चलने वाली 22175 नागपुर जयपुर एक्सप्रेस
29 सितम्बर, 2023 को जयपुर से चलने वाली 22176 जयपुर नागपुर एक्सप्रेस
28 से 30 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस
26 सितम्बर, 2023 को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस
28 सितम्बर, 2023 को पुरी से चलने वाली 20918 पुरी इंदौर एक्सप्रेस
वेरावल एवं बनारस के बीच सुपरफास्ट स्पेशल
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल से होकर वेरावल एवं बनारस स्टेशनों के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 02945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट स्पेशल (उद्घाटक सेवा)
अपने उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 02945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल सोमवार, 11 सितंबर, 2023 को 4:15 बजे वेरावल से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम (19.10/19.20) एवं नागदा(20.28/20.30) होते हुए अगले दिन 12 सितम्बर, 2023 को 14:35 बजे बनारस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्याए 12945/12946 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट (साप्ताहिक) एक्सप्रेस (नियमित सेवा)
ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 4:15 बजे वेरावल से प्रस्थान कर कर रतलाम मंडल के रतलाम (19.10/19.20 सोमवार) एवं नागदा(20.28/20.30) होते हुए अगले दिन 14:35 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन वेरावल से 18 सितंबर 2023 से नियमित रूप से चलेगी।
ट्रेन संख्या 12946 बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बनारस से 7:30 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के नागदा(02.08/02.10) एवं रतलाम(02.35/02.45 गुरूवार ) होते हुए अगले दिन 18:45 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस से 13 सितंबर 2023 से नियमित सेवा के रूप में चलेगी।
इस ट्रेन की उद्घाटक सेवा और नियमित सेवाएं दोनों दिशाओं में जूनागढ़, जेतलसर, वाडिया देवली, कुंकावाव, चीतल, खिजडिया, लाठी, ढोला जं., बोटाद, धंधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी।
उपर्युक्त ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 02945 की बुकिंग 10 सितंबर, 2023 से, जबकि नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 12945 की बुकिंग 13 सितंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।