नीमचI शहर के नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला वैसे तो अपनी पुलिसिंग और हर एक शख्स के साथ सादगी भरे व्यवहार को लेकर जाने जाते है,श्री शुक्ल पुलिस विभाग में अपराधियों के लिए जीतने कठोर हैंI ठीक उतने ही पीड़ित मानवता को लेकर भी वे सदैव तत्पर रहते है,नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ला ने बघाना थाने से स्टे अरनिया कुमार आंगनवाडी केंद्र को गोद ले रखा हैI और वे यहा के बच्चों को लेकर हर तरह की चिंता करते है,और उनके लिए सदैव तैयार रहते हैंI सीएसपी शुक्ला ने बीते दिनों आंगनवाडी के बच्चों को बगैर चप्पलो के देखा था,तभी से उन्होंने बच्चो को चप्पल पहनाने की ठानी थीI सीएसपी श्री शुक्ला ने शुक्रवार को आंगनवाडी कार्यकर्ता के जरिये 35 बच्चों के लिए चप्पल पहुचाई,और बच्चो को पहनाई गईI श्री शुक्ला इसके पहले भी आंगनवाडी केंद्र पर अनेक सेवा के कार्य कर चुके हैI