KHABAR:- रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित, ओखा-नाहर लगून स्पेशल ट्रेनें निरस्‍त, 4 अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 12, 2023, 11:42 am Technology

रेलवे द्वारा अलग-अलग रेल मंडलों में किया जा रहे कार्यों की वजह से रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 6 यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई है। जिसमें लंबी दूरी की यात्रा वाली ओखा नाहरलगून स्पेशल ट्रेन 12 और 16 सितंबर को निरस्त की गई है। वहीं, वाराणसी और समस्तीपुर रेल मंडल में भी ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली चार यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा । निरस्त ट्रेन 12 सितम्‍बर, 2023 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09525 ओखा नाहरलगुन स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी। 16 सितम्‍बर, 2023 को नाहरलगुन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09526 नाहरलगुन ओखा स्‍पेशल निरस्‍त रहेगी। वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के कारण दो ट्रेने प्रभावित उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी । 14 सितम्‍बर से 14 अक्‍टूबर, 2023 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्‍या–मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-मऊ-अजायबपुर-वाराणसी सिटी चलेगी। 15 सितम्‍बर से 15 अक्‍टूबर, 2023 तक वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी सिटी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया वाराणसी सिटी-अजायबपुर-मऊ-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्‍या चलेगी। रेलवे समस्‍तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा खंड में बगहा-वाल्‍मीकिनगर रोड स्‍टेशन के मध्‍य दोहरीकरण कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 11 से 13 सितम्‍बर, 2023 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी जंक्‍शन अवध एक्‍सप्रेस वाया कप्‍तानगंज जंक्‍शन-थावे जंक्‍शन- सीवान जंक्‍शन- छपरा जंक्‍शन चलेगी। 13 से 15 सितम्‍बर, 2023 तक बरौनी जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी जंक्‍शन बान्‍द्रा टर्मिनस अवध एक्‍सप्रेस वाया छपरा जंक्‍श्‍न-सीवान जंक्‍शन-थावे जंक्‍शन-कप्‍तानगंज जंक्‍शन चलेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });