KHABAR:- इंदौर की सफाई पर सवाल उठाने वाले अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, छप्पन के व्यापारी बोले-कभी बाजार में घुसने नहीं देंगे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 12, 2023, 12:32 pm Technology

कभी टीवी शो शार्क टैंक का हिस्सा रहे अशनीर ग्रोवर को इंदौर की सफाई पर सवाल उठाने के बदले बड़ा शॉक लगा है। नगर निगम की शिकायत पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस संस्था जीतो ने उन्हें बुलाया था, उसने भी केस दर्ज करने के लिए थाने पर आवेदन दिया है। निगम कर्मचारियों ने अशनीर का पुतला भी फूंका और छप्पन दुकान के व्यापारियों ने अशनीर को कभी बाजार में घुसने नहीं देने की घोषणा की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर लसूड़िया थाने में अशनीर के खिलाफ धारा 499 व 500 (अफवाह फैलाने व मानहानि) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में निगम की ओर से कहा गया है कि स्वच्छता अवाॅर्ड के लिए सर्वे भारत सरकार द्वारा कराया जाता है। एमआईसी सदस्य जीतू यादव समेत निगमकर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रोवर का पुतला जलाया। छप्पन बाजार एसो. अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि शहर की बदनामी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आयोजकों ने भी दी पुलिस को अर्जी, बोले-शहर पर लांछन बर्दाश्त नहीं आयोजक जीतो संस्था की ओर से भी थाने में मामले की शिकायत की गई है। संस्था की युथ विंग के चेयरमैन प्रतीक सूर्या द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि अशनीर को युवाओं से सामान्य प्रश्न उत्तर के लिए बुलाया था, ना कि इन्दौर की सफाई व्यवस्था पर टिप्पणी के लिए। गृह मंत्री बोले-कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे इंदौर की सफाई की संस्कृति पर पूरे देश को गर्व है। छह बार अव्वल आकर इंदौर ने मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। अशनीर पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });