BIG NEWS:- सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता TATA INDIGO कार से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ 167 किलोग्राम डोडाचुरा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 13, 2023, 11:53 am Technology

पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतू एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 12.09.2023 को मूखबिर सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गौतम सौलंकी को अवगत कराकर एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. आर.सी.दांगी के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि रूपसिंह बैंस को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा टाटा इण्डिगो मांजा कार क्रमांक RJ20CB4121 से कुल 1 क्विंटल 67 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 167 किलोग्राम जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ निपानिया फंटा विशनिया चिकला रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान टाटा इण्डिगो मांजा कार क्रमांक RJ20CB4121 को नाकाबंदी के दौरान रोका जो कार का चालक पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को एकदम रोककर अंधेरे व कच्चे रास्ते का लाभ लेकर फरार हुआ अज्ञात वाहन चालक के कब्जे वाली कार की तलाशी NDPS ACT के आज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए कार से कुल 10 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 1 क्विंटल 67 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ व्यावसायिक मात्रा मे डोडाचुरा जप्त करने मे सफलता प्राप्त की थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 599/23 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है प्रकरण मे जप्त शुदा कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर वाहन स्वामी व अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो ,गंतव्य स्थान तथा डोडाचुरा तस्करो के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है । जप्त मशरुका 1 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 3,34,000 रुपये । टाटा इण्डिगो मांजा कार क्रमांक RJ20CB4121 किमती 8 लाख रूपये । सराहनीय कार्य निरीक्षक आर.सी. दांगी , उनि रूपसिंह बैंस , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 118 प्रेम कुमार , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });