निम्बाहेड़ा विद्युत निगम की ओर से जलिया जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य व पावर ट्रांसफॉर्मर में ऑयल डलवाने का कार्य होने के कारण बुधवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता राजमल रेगर ने बताया कि जलिया, चरलिया, आक्या और बांगरेड़ा मामा देव गांव के आस पास एरिया की बिजली सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।