भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद नंद उत्सव बनाने का दौर अभी भी जारी है। मंगलवार रात को जावद नगर में बस स्टैंड के पास स्कूल मैदान स्थित अखाड़ा प्रांगण में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया। राजवीर मेघवाल श्रीकृष्ण की वेश भूषा में आकर्षण का केंद्र बिंदू रहे।
अखाड़ा के छोटे-बड़े पहलवानों ने श्रीकृष्ण के साथ लुका छिपी, कबड्डी, गेंद छिपाना जैसे खेल खेलकर उत्सव महोत्सव के रूप में मनाया। सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालिसा पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। बालाजी महाराज की महाआरती के बाद सभी को पंजेरी का प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर उस्ताद मोहनलाल प्रजापत, हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, मदनलाल विरवाल जैन, जोगेंद्र शर्मा, अनिल चंदेल, मुकेश मेघवाल, कैलाश प्रजापत (ईट भट्टा), लाभचंद्र प्रजापत, कालू करवाडिया, अनिल दमामी, विजय मेघवाल, दक्ष चंदेल, कनिष्का चंदेल, चंचल मेघवाल, परी मेघवाल, दीपिका बरगुंडा, पायल भील, पिंयका मेघवाल, खुशी प्रजापत, शीतल मेघवाल, तन्नु प्रजापत, ज्योति मेघवाल, चेतना मेघवाल, शिष्टी मेघवाल, दीपिका मेघवाल, टीना मेघवाल, काजल मेघवाल, रोहित मेघवाल, हरीओम मेघवाल, राहुल प्रजापत, अनुभव पुर्बिया, छोटू सेन, मोहित मेघवाल, सहित छोटे-बड़े पहलवान मौजूद रहे। संचालन अनिल चंदेल ने किया। आभार जोगेंद्र शर्मा ने माना।