KHABAR:- डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जावरा में औद्योगिक थाना पुलिस ने पकड़ा 20 लाख रुपए का मादक पदार्थ, पिकअप वाहन में ले जा रहे थे डोडाचुरा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 13, 2023, 2:46 pm Technology

रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस कुमार पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है । जिले के जावरा औधोगिक पुलिस ने 20 लाख रुपए का डोडाचुरा के साथ राजस्थान के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी 10 क्विंटल से अधिक डोडाचुरा बिना नंबर की पिकअप वाहन से लेकर जा रहे थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ किससे खरीद कर लाए थे । इसकी जांच भी पुलिस कर रही है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को सूचना मिली थी की बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचुरा बिना नंबर के वाहन से ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने भिमाखेड़ी-मामटखेड़ा रोड पर नाकाबंदी की ओर बिना नंबर का पिकअप वाहन को रोक तलाशी ली गई। इसमें 20 लाख रुपए का 57 बोरों में कुल 10 क्विंटल 23 किलो 300 ग्राम डोडाचुरा जब्त किया। पुलिस ने वाहन से आरोपी राजू उर्फ घनश्याम (20) पिता देवीलाल उर्फ प्रताप यादव निवासी खेड़ाराइन मंगलवाड़ा (राजस्थान) और दिव्यांश (27) पिता शक्तिसिंह राजपूत निवासी डूंगला, राजस्थानको गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });