जावद की मुख्य सड़कों के साथ ही कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है, जिससे रात में सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। नगर के कई वार्डों में बंद पड़ी इस स्ट्रीट लाइट को सुधरवाने के लिए मोहल्ले वासियों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन यह स्ट्रीट लाइटें नहीं सुधारी जा रही है, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।
इन सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वाहन चालकों को सड़क पर पैदल चलने वाले लोग और सड़क पर बैठे रहने वाले मवेशी दिखाई नहीं देते है, जिससे एक्सीडेंट की स्थिति भी बन रही है।
शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है नगर और वार्ड की सड़कें
नगर में कुछ ही माह पूर्व मुख्य मार्गों व वार्डों में पुरानी स्ट्रीट लाइटें बदलकर नई एलईडी लाईट लगाई गई थी जो ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोल कम्पनी की होने की वजह से आये दिन खराब हों जाती है जो कई दिनों तक नही सुधरती है। जिसको लेकर नगर वासियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।