नीमच। सर्व शिक्षक हित संघ क्रमोन्नति संघर्ष समिति द्वारा नवीन शिक्षण अध्यापक संवर्ग की लंबित समस्या क्रमोन्नति की मांग को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा।
जिसमें मांग की गई है कि शासकीय कर्मचारी को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर क्रमोन्नति की पात्रता है परंतु 1 जुलाई वर्ष 2006 व उसके बाद नियुक्त अध्यापक संवर्ग की 12 वर्ष से भी अधिक की सेवा अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक क्रमोन्नति प्रदान नहीं की गई।
संबंधित वरिष्ठ कार्यालय द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए। जिस कारण पीड़ित सववर्ग को काफी आर्थिक हानि हो रही है। साथ ही संदर्भित आदेश क्रमांक 2 के कारण क्रमोन्नति पदोन्नति समयमान वेतनमान का लाभ देने हेतु वर्तमान में भी जारी वरिष्ठता सूची अध्यापक संवर्ग में संविलियन दिनांक के आधार पर तैयार की जा रही है।
जबकि संबंधित संवर्ग को उक्त लाभों के लिए संविदा संवर्ग में प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के आदेश हैं। क्रमोन्नति संघर्ष समिति ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रथम नियुक्ति दिनांक से 12 वर्ष पूर्ण उपरांत मिलने वाली क्रमोन्नति का लाभ प्रदान किया जाए।
साथ ही ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाता है तो पीड़ित संवर्ग राजधानी भोपाल में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।