KHABAR:- 17 वें दिन धरना स्थल पर पंहुचे कांग्रेस नेता पटेल, कांग्रेस नेता समंदर ने कहा पटवारियों की हड़ताल को मिला पूर्व सीएम कमलनाथ का साथ, बोले 3 महीने के बाद पूरी कर देंगे सबकी मांगें, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 13, 2023, 6:20 pm Technology

जावद। तहसील परिसर के पास स्तिथ पटवारी संघ कार्यालय धरना स्थल पर पटवारियों का लगातार धरना जारी है। धरना स्थल पर 17वें दिन कांग्रेस नेता समंदर पटेल पंहुचे और उनकी मांगों का समर्थन किया है। साथ ही पटेल ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार बनने पर पटवारी का वेतनमान बढ़ाने एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि "आपको सिर्फ 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा, सरकार बनते ही इसका आदेश जारी किया जाएगा"। सीएम शिवराज सिंह पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि "अभी शिवराज सिंह की घोषणा करने की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। 3 महीने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से आएगी और सरकार बनते ही सभी पटवारियों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 28 अगस्त से कर रहे हैं। पटवारी की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है, चाहे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने हों या फिर जमीन का नामांतरण इसे लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहा हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });