नीमच 13 सितम्बर 2023, कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को ग्राम भाटखेडा के भ्रमण दौरान गौशाला के सामने स्थित एक किसान के खेत में जाकर सोयाबीन की फसल का अवलोकन
किया तथा अल्प वर्षा बारिश की खेंच के कारण सोयाबीन में नुकसान का जायजा लिया।
उन्होने ग्रामीणों और किसानों से भी फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसादव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।