KHABAR:- पेंशन प्रकरण की तैयारी के संबंध में ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 13, 2023, 6:41 pm Technology

नीमच 13 सितम्‍बर 2023, कलेक्‍टरदिनेश जैन के निर्देशानुसार आगामी 03 माह अक्टू्बंर, नवबंर एवं दिसंबर 2023 में सेवानिवृत्ते होने वाले अधिकारी, कर्मचारी को आईएफएमआईएस पर ई-दक्ष केन्द्र नीमच में बुधवार को आयोजित किया गया। जिला पेंशन कार्यालय नीमच के तत्वाधान में पेंशन नियमों के अनुसार पेंशन से संबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेंशन प्रकरण स्वयं के लॉगिन से आगे बढाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिला पेंशन अधिकारी एल.एन.चौहान एवं बैंक संबंधी समस्यांओं के संबंध में एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधकहेमंत खोरे भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण सहायक पेंशन अधिकारी राजू मेहर, सहायक ग्रेड 2 चेतना पाटीदार, कम्युरटर ऑपरेटर डी.एल. तँवर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });