नीमच । मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची एवं पंकज बोराना पिपलिया मंडी ने भोपाल निवास स्थान पर पहुंच कर देवड़ा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सौजन्य आत्मीय मुलाकात की गई। इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची ने मुलाकात करते हुए मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं सड़कों के माध्यम से किए गए विकास कार्यों के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आत्मीय स्वागत किया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खिंची ने बताया है कि नवीन शिक्षा सत्र में समस्त प्राइवेट विद्यालयों में नवीन प्रवेश को लेकर अंधाधुन भारी भरकम राशि छात्रों के पालक गनों से ली जा रही हैं। साथ ही महंगी महंगी किताबें काफीयां एवं सप्ताह में तीन स्कूल यूनिफॉर्म बाजार से चिन्हित दुकान से ही खरीदने का दबाव बनाया जा रहा हैं। जिसकी वजह से छात्र छात्राओं के पालक गनों के ऊपर शिक्षा के लिए प्राइवेट विद्यालयों के द्वारा अतिरिक्त भार जबरदस्ती डाला जा रहा है। पिपलिया मंडी नवीन शासकीय अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ एवं नवीन फर्नीचर के साथ पिपलिया मंडी नगर की मुख्य समस्या रेलवे फाटक अंडर ब्रिज बनाने की मांग उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से की गई। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान के बारे में हमें जल्द निराकरण करने की बात की गई।