नीमच। जहां एक और नीमच जिले में त्यौहारों का दौर चल रहा है, तो वहीं दुसरी और जिला पुलिस कप्तान स्वयं नीमच शहर का भ्रमण करते नजर आ रहें है। बीते दिनों अल सुबह एसपी तोलानी पैदल शहर के मुख्य मार्गो पर निकल पड़े थे, तो वहीं आज एसपी साबह ने बाइक पर सवार होकर शहर में भ्रमण किया।
इसी बीच उन्होंने आम लोगों से भी चर्चा की। जानकारी के अनुसार एसपी अमित तोलानी बुधवार को बीत क्षेत्र में तैनात चीता-टाइगर पुलिस पार्टी के पास अचानक रूके और डयूटी पर तैनात आरक्षकों से डयूटी सहित अन्य अहम जानकारियों का ब्यौरा लिया।जिसके बाद एसपी तोलानी स्वयं बाइक पर सवार होकर आरक्षक के साथ नगर भ्रमण पर निकले।
इसी दौरान वह गली-मोहल्लों में भी पहुंचे। और क्षेत्रवासियों के पास पहुंचकर उनसे पुलिसिंग के संबंध में चर्चा की। साथ ही उनके लिए पुलिस सदैवा तत्पर और तैयार है, ऐसा विश्वास भी दिलाया।