निंबाहेड़ा में आज 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान 11 केवी आइसोलेटर और रोस्टर जिओ रिपेयरिंग का काम होगा।
जेईएन राजमल रैगर ने बताया कि केली, मोठा, बरखेड़ा, माध्याखेड़ी, जावद रोड़ गादोला रोड़ की बिजली सप्लाई मेंटेनेंस के कारण चार घंटे प्रभावित होगी।