प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे में रतलाम और मालवा क्षेत्र को भी बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रतलाम के समीप बनने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखी है। रतलाम शहर विधायक कार्यालय पर इस वर्चुअल कार्यक्रम को लाइव देखा गया
और प्रधानमंत्री के हाथों से आधारशिला रखें जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रतलाम जिले को मिली इस सौगात के लिए शहर विधायक चेतन्य काश्यप का सम्मान किया । भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप ने इस मौके पर कहा कि इंडस्ट्रियल पार्क की सौगात रतलाम जिले के औद्योगिक विकास के सपने को पूरा करेगा और क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। शहर विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की सौगात देने के लिए धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है।
रतलाम में मना जश्न
दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के समीप बनने वाले इस मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के लिए कुल 3600 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है।करीब 462 करोड रुपए की लागत से इस इंडस्ट्रियल पार्क को डेवलप किया जाएगा।
इस इंडस्ट्रियल पार्क में टेक्सटाइल, ट्रांसपोर्टेशन, फार्मा और फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगेंगे जिससे। क्षेत्र और जिले के लोगों को रोजगार मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के 6 इंडस्ट्रियल पार्कों के साथ रतलाम के मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रख मालवा और रतलाम जिले को बड़ी सौगात दी है।