नीमच। कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए। ये चुनाव नहीं है, शोषित और वंचित समूह के शोषण की लड़ाई है। हमें शहर के प्रत्येक पोलिंग बूथ को मजबूत करना है, तब जाकर मेरा बूथ सबसे मजबूत थीम सार्थक हो पाएगी।
यह बात कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में शहर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स के नेतृत्व में मेरा बूथ सबसे मजबूत थीम को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उमरावसिंह गुर्जर ने कही। उन्होंने कहा कि समय कम है। आगामी माह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी। हमें जनता के बीच केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार नाकामियों को रखना है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथजी ने जनता को वचन के रूप में जो गारंटी दी है, उससे आमजन को अवगत कराना है। शहर में प्रत्येक बूथ मजबूत होगा तो कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि शहर में कुछ पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को कम वोट मिलते हैं, उन्हें मजबूत करने के लिए हमें टीम को जोड़ना होगा और बूथ को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 80 वर्ष के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की पात्रता दी है, ऐसे मतदाताओं से कैसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराया जाए, इसके लिए टीम वर्क जरूरी है।
बैठक को ज़िला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष बाबू सलीम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा संभार, नाथूसिंह राठौर, रमेश कदम, देवेंद्र परिहार,अरविंद चौपड़ा,विकास गोयल,सईद काले,ओम दीवान,पार्षद हरगोविंद दीवान, सलीम क़ुरैशी,पूर्व पार्षद साबिर मसूदी, अमन विनायका, ,रूखसाना खान, समीदा मिर्जा,संदीप चौधरी, विकास गोयल, हिरालाल शर्मा,मनोहर अम्ब,शराफत खान, इकबाल कुरैशी, जुगलकिशोर अहीर, रामगोपाल राठौर,विमल शर्मा,अमिनेष बटवाल आदि ने संबोधित किया।
बैठक में हिदयतुल्ला ख़ान,सोनू पारवानी,मनोज खंडेलवाल,आमीन चंदेज़ा,धर्मेंद्र परिहार,इकराम पहलवान,राकेश सोनकर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू चंदेल,अनीता घनेटवाल,बेबी मेहरा,लीला देवी बंसल,चेतना लालका,दीपक चौधरी,सुरेश जैन मोड़ी,मनोहर चौरसिया,राजू बागोरा,राजेंद्र नामदेव,रवि अम्ब,बंटी आर्य,बद्री आचार्य,अमर सिंह जयंत,मनीष चाँदना,विनीत गट्टानी,जिनेंद्र नागौरी,जग्गा पुनर,सौरभ राठौर,संजय शर्मा,संजय पवार,अशोक सुराह ,
गजेंद्र यादव,राजेश सगर,मोइनुद्दीन ख़ान,अंकित यादव,कमल मित्तल,आरिफ़ क़ुरैशी,बालकृष्ण नैनवाया,जावेद दुर्रानी,अशोक सुराह,नाहर पहलवान,नंदकिशोर यादव,मानसिंह,दिनेश दवे,ललित शर्मा,आरिफ़ क़ुरैशी,गौतम लोठ,श्याम सिकोदा,अंकित जैन,पिंकी खद्योत,उमर मुलतानी,अमरदीप उपाध्याय,विशाल यादव,हर्षित गौसर,मोनू अग्रवाल,नीतेश यादव,राजेंद्र शर्मा,मनोज उपाध्याय,महेंद्र गुर्जर,अमन ग्वाला,सुनील मेहता,मिक्की कालरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में ज़िला महिला कांग्रेस की नवनियुक्त पदाधिकारियों का वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कालरा ने किया, आभार ब्लॉक अध्यक्ष मोनू लोक्स ने माना।