घटना का संक्षिप्त विवरण
• कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः – पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी व एसडीओपी महोदय मंदसौर किर्ती बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार व उनकी टीम के द्वारा 02 स्थाई वारंटी को पकडा गया।
• प्रथम कार्यवाही विवरण - दिनांक 14.09.23 को थाना प्रभारी दलौदा द्वारा टीम गठीत कर माननीय न्यायालय से जारी थाना भावगढ के अपराध क्रमांक 226/2015 धारा 363,376,(2)(एन),344,328भादवि व 5एल/6 पोक्सो एक्ट में स्थाई वारंटी राकेश पिता कालु खारोल निवासी माल्या थाना ताल जिला रतलाम म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
• द्वितीय कार्यवाही का विवरण – दिनांक 13.09.23 को थाना प्रभारी द्वारा गठीत टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी थाना पिपलियामण्डी के अपराध क्रमांक 113/22 धारा 363, 366 भादवि , 3(2) वी ए एसटीएससी एक्ट मे स्थाई वारंटी
सराहनिय कार्य--- उनि संजीव सिंह परिहार थाना प्रभारी दलौदा, सउनि संतोष मुनिया , प्रआर 141 राजपाल सिंह , आर 818 जितेंद्र कटारिया , आर 701 मुजिब रहमान का सराहनिय योगदान रहा।