KHABAR:- ग्रामीणों ने दी मतदान के बहिष्कार की चेतावनी, बंजली के 600 से अधिक घरों के पट्टे की मांग को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीण बोले- जब तक पट्टा नहीं तब तक वोट नहीं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 15, 2023, 4:10 pm Technology

रतलाम के बंजली गांव में अब नेताओं की एंट्री बंद है। सरकारी जमीन पर पट्टे नहीं मिलने से ग्रामीण अब राजनेताओं और जिला प्रशासन से नाराज है। ग्रामीणों ने अब विधानसभा चुनाव में वोटिंग का भी बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने पोस्टर भी लगाया है कि पट्टा नहीं तो वोट नहीं। बंजली ग्राम पंचायत का यह पूरा घटनाक्रम है । जहां सैकड़ो ग्रामीण आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में 600 से ज्यादा ऐसे परिवार है जो सरकारी जमीन पर सालों से काबिज है। प्रशासन गांव के क्षेत्र को आबादी क्षेत्र घोषित नहीं कर रहा है। जबकि वर्षों से इसी जमीन पर रह रहे ग्रामीणों को इसी ज़मीन पर सरकारी पट्टे चाहिए। मांग पूरी नहीं के जाने पर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने और किसी राजनेता को गांव में नहीं घुसने देने की चेतावनी भी दी है। ग्रामीण बीते कई सालों से जिला प्रशासन से पट्टे देने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है । वहीं रतलाम मेडिकल कॉलेज परिसर के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र की ओर जमीन अधिग्रहण करने की जानकारी ग्रामीणों को मिली है जिसके बाद ग्रामीण आज से धरने पर बैठे है । बड़ी बात यह है कि इन ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने की भी बात कही है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी पार्टी के नेता को एंट्री नहीं दी जाएगी। बहरहाल गेंद जिला प्रशासन के पाले में है और अब देखना है जिला प्रशासन ग्रामीणों को कैसे मनाता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });