KHABAR:- विवेकानंद शाखा नीमच द्वारा हिंदी दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 15, 2023, 4:37 pm Technology

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच मध्य भारत पश्चिम प्रांत द्वारा दिनांक 14 सितंबर पर हिंदी अपनाओ - सम्मान पाओ के तहत हिंदी दिवस सम्मान समारोह मनाया गया कार्यक्रम में हिंदी की जानी मानी लेखिका मुख्य अतिथि के रूप में रेणुका जी व्यास के साथ साथ परिषद परिवार के संस्थापक अध्यक्ष विनय मारू, अध्यक्ष मनीष विजयवर्गी ,सचिव ललित कुमार राठी, प्रकल्प प्रमुख अजीत रांगणेकर ,ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता एवं दीनदयाल जी की तस्वीर पर कुमकुम तिलक लगाया कर कार्यक्रम की शुरुआत करी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी पूर्व अध्यापिका रेणुका जी व्यास व्यास ने अपने मार्मिक उद्बोधन में हिंदी भाषा के बारे में जानकारी दी एवं हमें हिंदी क्यों अपनाना चाहिए इस विषय में भी आपने प्रकाश डाला ,हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी पूरे भारतवर्ष में बोली जाती है, इस प्रकार से आपने कहा है की में मेरा कार्य सभी हिंदी में ही करती हूं और मेरे द्वारा कई पुस्तक लिखी गई है जिसमें से विशेष कर अनुभूति, मंजूषा, पुस्तक हिंदी में ही लिखी गई एवं कई प्रकार की और भी पुस्तक आने वाले समय में लिख रही हूं। आज भारत विकास के कार्यक्रम में जो सम्मान मुझे दिया उसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करती हूं मैं आज अपने आप को को गोरावंतिक महसूस करती हूं। आपने कहा है आने वाले समय में मैं जो दो पुस्तक लिख रही हूं इसका विमोचन भारत विकास परिवार के बैनर तले ही करूंगी क्योंकि आज परिषद परिवार ने जो मुझे मान सम्मान दिया में भाव विभोर एवं अचंभित होते हुए आज भारत विकास परिषद के इस सम्मान से अभिभूत हूं इसलिए मेरी आने वाली दो नवीन पुस्तक का विमोचन परिषद परिवार के सानिध्य मैं संपन्न हो आज मैं घोषणा करतीहू कार्यक्रम मैं प्रमोद जी उपाध्याय , दिनेश जी मानवत, मीणा मानवत, रवि सिंह, ने भी हिंदी क्यों जरूरी के विषय पर प्रकाश डाला सभी ने उद्बोधन में हिंदी मैं कार्य करने से पर मिलने वाले सम्मान के लिए गोरावंतिक महसूस किया हिंदी में हस्ताक्षर एवं हिंदी में लेख लिखने वाले काव्य पाठ करने वाले और हिंदी को अपनी राष्ट्रभाषा मातृभाषा की पुरजोर वकालत करने वाले परिषद परिवार के सदस्य मात्र शक्तियों एवं नगर के गणमान्य नागरिक पधारे, सर्व लेखिका अध्यापक रेणुका जी व्यास, प्रदीप जी उपाध्याय, घनश्याम जी कराने, राजेश जी परवाल, निर्मल जी दरक, रवि जी सींहल, चंद्रकांता जी सींहल, अंबिका बाला जी पडियार, जगदीश चंद्र जी पडियार, राधा जी बोहरा, हेमलता जी गर्ग, मीना जी मानवत, पुष्पा जी दानगढ़, पुष्पा जी पाटीदार, सुनीता जी जैन सभी हिंदी प्रेमियों को" हिंदी दिवस के उपलक्ष"सम्मान पत्र दुपट्टा कुमकुम लगाकर सम्मानित किया गरिमा में कार्यक्रम में परिषद परिवार के सदस्यकमल गोपाल जी गर्ग ,सुनील सरावगी, दिनेश मानवत, सुनील दानगढ़, मुकेश पाटीदार, अभय जैन, एवं महिला मंडल से प्रियंका रांगणेकर, अलका विजयवर्गी, संध्या राठी, सुरभि सींहल, गुंजन दरक, के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सचिव ललित कुमार राठी ने किया एवं आभार प्रकल्प प्रमुख अजीत रांगणेकर ने माना

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });