नीमच, 15 सितंबर 2023, कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में टी.बी.मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के निर्देशन में ग्राम पंचायतों द्वारा टी.बी. मरीजों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों द्वारा राशन की टोकरी भेंट की गई है।
जिले की ग्राम पंचायत शेषपुर,आदम, चपलाना, कंजार्डा, चचोर एवं कुण्डला सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टी.बी. मरीजों के घर जाकर , उन्हे राशन की टोकरी भेंट की।