KHABAR:- कलेक्‍टर ने किया घसूण्‍डी जागीर में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 15, 2023, 5:20 pm Technology

नीमच, 15 सितंबर 2023, कलेक्‍टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को नीमच जनपद के ग्राम घसूण्‍डी जागीर में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर, मतदान केन्‍द्र भवन मे मूलभूत, बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने घसूण्‍डी जागीर मे टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत टी.बी.रोगियों को राशन की टोकरी भी वितरित की तथा ग्रामीणों की अपने समक्ष आ.भा.आईडी भी बनवाई। कलेक्‍टर जैन ने ग्रामीणों से सवांद करते हुए, अपने गॉव, पंचायत को टी.बी.मुक्‍त बनाने में सहयोग करने का आव्‍हान किया। कलेक्‍टर ने घसूण्‍डी जागीर में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के साथ शासकीय स्‍कूल का निरीक्षण कर, बच्‍चों की उपस्थित, शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लिया और बच्चों से चर्चा कर, मध्‍यान्‍ह भोजन वितरण, भोजन की गुणवत्‍ता के बारे में पूछा। कलेक्‍टर ने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर, उनके शैक्षणिक विकास को भी परखा। इस मौके पर विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने चीताखेडा स्‍कूल में मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण कर, बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। और संबधितों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ,जनपद सीईओ राजेन्‍द्र पालनपुरे भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });