नीमच। शहर में विगत ढाई वर्ष से परिषद् नहीं होने के कारण प्रशासक काल के अधीन नगर पालिका संचालित हो रही थी उस समय से नामांतरण, लीज नवीनीकरण आदि में एम. ओ. एस. उल्लंघन व अन्य नियमों की दुवाई देकर फाईले रोक दी गई थी कई लोगों को लोन निर्माण आदि कार्यों के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होने के कारण जनता बहुत परेशान है जिसके चलते जनता में बहुत आक्रोश है।एम.ओ. एस. की कार्यवाही नामांतरण व लीज नवीनीकरण आदि में नहीं कि जायें। यह बात भाजपा पार्षद द्वारा अध्यक्ष को दिए गए मांगपत्र में कही गई है.
भाजपा पार्षद वीरेंद्र पाटीदार ने इस संबंध में बताया की मरे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा को मांग पात्र दिया है जिसमे उन्हें मेरे द्वारा अवगत कराया गया है की बाईट ढाई वर्ष से प्रशासक काल में नपा में लीज नवनीकरण और नामांतरण के प्रकरण कुछ न कुछ कमिया बताकर कर लंबित कर रखे है जिसके कारन जनता परेशान है ऐसे में नगर पालिका परिषद् की प्रथम आगामी बैठक में इस समस्या को रखकर इसकी पुष्टि की जायें। और जनता को राहत दी जाये। नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है