नीमच 15 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गये विकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों,शहरों का भ्रमण कर शासन की जन कल्याण- कारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलिया व्यास, बामनिया, निलिया, हमेरीया, आंकली, केलुखेडा, ग्राम कोठडी इस्तमुरार, अनिया मानगीर, एवं बरखेडा हाडाका भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव झांतला, किशनपुरा, पाण्डुकुडी, झारिया, जसंवतपुरा, बाणदा, डाबी, जेतलिया, उमर, मुवादा, राणाखेडी, उम्मेदपुरा, एवं हाथीपुरा का शुक्रवार को विकास रथ व्दारा भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शन कर, व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।