KHABAR:- मन्दसोर, राजस्व व पुलिस द्वारा सयुक्त कार्यवाही कर प्लास्टर आँफ पेरिस (POP) से निर्मित मुर्ति की जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 16, 2023, 1:26 pm Technology

कार्य का विवरणः - जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा आदेश क्रमांक 1899/सा.लेख/2023 दिंनाक 13.09.23 के द्वारा आगामी गणपति एवं नवदुर्गा उत्सव के दोरान गणेश जी एवं दुर्गा जी प्रतिमाओ के प्लास्टर आँफ पेरिस से निर्माण एवं बिक्री पर प्रतिबंधित किया गया था । जो अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं गोतम सिँह सोलंकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ व भीम सिँह खराडी नायब तहसलीदार द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गरोठ बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास लावारिस रखी प्लास्टर आँफ पेरिस (POP) से निर्मित कुल 57 बडी मुर्तिया व 08 छोटी मुर्तिया जप्त की गई । जप्त मश्रुका :- प्लास्टर आँफ पेरिस (POP) से निर्मित 57 बडी व 08 छोटी (कुल 65 ) मुर्तिया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });