निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ में चित्तौड़गढ़ सरस दुग्ध डेयरी के अन्तर्गत संचालित महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की ओर से लाभांश एवं पारितोषिक वितरण किया गया।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को 250 दुग्ध उत्पादकों को 3.10 लाख का लाभांश एवं पारितोषिक वितरण एवं 3 सदस्यों को कुट्टी मशीन अनुदान दिया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने की। ग्रामवासियों एवं आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री आंजना एवं मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री आंजना ने पारितोषिक वितरण के साथ-साथ राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषक हितैषी योजनाएं जैसे दुग्ध अनुदान, पशुधन क्रय ऋण, कृषक दुर्घटना बीमा आदि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
किसानों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दिए जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी व किसानों को अच्छी नस्ल के पशु पालने के निर्देश दिए। साथ ही दुग्ध से संबंधित समस्या को लेकर हर समय सहायता करने का आश्वासन दिया। वर्तमान में दुग्ध सदस्यों को दुग्ध के उचित मूल्य दिए जा रहे हैं, इस बारे में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, मंडल अध्यक्ष जीवन आंजना, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, शंकर जाट धनोरा, मानसिंह, सरपंच हीरालाल भील, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अध्यक्ष मुस्कान धाकड़, राशमी पूर्व प्रधान भेरुलाल पारीक, बालूराम चित्तौडि़या, मोहन कंवरपुरा, संपत्त जाट, माधुलाल धनोरा, जमनालाल लसडावन, हरीश आंजना, प्रभुलाल अचलपुरा, स्थानीय निवासी फूलचंद धाकड़, रामनिवास धाकड़, मोहन, डेयरी सचिव, समस्त ग्रामवासी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।