रतलाम जिले सहित सैलाना क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद सैलाना का प्रसिद्ध केदारेश्वर झरना अपने पूरे वेग के साथ बहने लगा है। केदारेश्वर झरने के इस रौद्र रूप का वीडियो भी सामने आया है। झरने के तेज बहाव के कारण भगवान केदारेश्वर का प्राकृतिक जलाभिषेक हुआ है।
वहीं, पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है। झरने में अचानक आए उफान के बाद बड़ी संख्या में लोग यहां सैर सपाटे के लिए भी पहुंच रहे हैं। जबकि तेज बारिश के दौरान जिला प्रशासन ने सभी पिकनिक स्पॉट और जल स्त्रोतों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। वहीं,लोग उफनते झरने के पास पहुंचकर फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने का जोखिम भी उठाते नजर आए हैं। झरने में आए उफान की वजह से केदारेश्वर मंदिर परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है।
दरअसल रतलाम जिले में देर रात से जारी तेज बारिश की वजह से सैलाना क्षेत्र में शिवगढ़ रोड स्थित केदारेश्वर मंदिर का झरना पूरे उफान पर बहने लगा है।
तेज बारिश की वजह से केदारेश्वर मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया। तेज गति से बह रहे झरने को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में केदारेश्वर पहुंच रहे हैं। सैलाना के सामने आए वीडियो में केदारेश्वर झरने का रौद्र रूप नजर आ रहा है। गौरतलब है कि रतलाम में रात भर में ही करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई है जिससे क्षेत्र के नदी और नाले उफान पर हैं।