उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों का प्राथमिकता से पंजीयन करें, कलेक्टर ने की 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्रदाय योजना के पंजीयन कार्य की समीक्षा, पढ़े खबर
नीमच। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकृत बहनों को जिन के स्वंय के नाम से गैस कनेक्शन है और उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन धारी हितग्राही महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलैण्डर मिलेगा।
इसके लिए उज्जवला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की गैस कनेक्शनधारी सभी महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन आगामी दो दिन में करवायें। वार्डप्रभारी, ग्राम रोजगार सहायक, राशन टुकान,के सेल्समेंन के माध्यम से हितग्राहियों को पंजीयन किया जावेगा। सभी एसडीएम, जनपंद सीईओ और सीएमओं इस कार्य का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर दो दिन में पूर्ण करवायें।
यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को कलेक्ट्रोरेट सभा कक्ष नीमच में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर प्रदान करने की योजना में हितग्राहियों के पंजीयन कार्य की तैयारियों संबंधी बैठक में दिये गयें।
बैठक में एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर सजीव साहू, राजेश साह, एसडीएम, सभी सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने निर्देश दिए कि गैस एजेंसियों से ग्रामवार, वार्डवार, महिला कनेक्शनधारियों की सूची प्राप्त कर, लाडली बहनाओं के नाम चिन्हित कर उनके फार्म भरवाने का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। प्रयास किया जावे कि दो दिन में यह कार्य पूर्ण हो जाये। इसके लिए आवश्यकता पडने पर नगरीय निकायों में विशेष शिविर लगाये जाये। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का भी सहयोग लियो जावे।