KHABAR:- स्टंसट करने वाले बाईकर्स को हुडदन करने पर पडा मंहगा लगा 1500 /- रूपये का जूर्माना, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 17, 2023, 12:28 pm Technology

जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 15@16-09-2023 को थाना प्रभारी यातायात द्वारा शहर के विभिन्नम चौराहों पर आमजन को यातायात जागरूकता संबंधित नियमों की के प्रति जागरूक किया गया । वाहन चैकिंग के दौरान शहर के विभिन्नं चौराहो पर चैकिंग टीम लगाकर चैकिंग की गई जिसमे स्टंनट करने वाले नव यूवक बाईकर्स की पहचान कर स्टंपट करने वाले बाईकर्स एवं उनके अभिभावको को समझाईश दी गई एवं चालानी कार्यवाही भी की गई जिसमें 01 बाईकर्स के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 1500 / रूपये का समन शुल्कल वसूल किया गया एवं यातायात जागरूकता अभियान के अतंर्गत कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। संम्पूर्ण जिले में वाहन चैकिंग के दौरान कुल दो पहिया वाहन चालको बिना हेलमेट के कुल 47 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 14100 / वसूल की गई , चार पहिया वाहन चालको के बिना सीट बेल्ट के कुल 24 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 12000 / वसूल की गई एवं अन्य वाहन चालको के के विरूद्ध कुल 26 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 20000/ वसूल की गई तथा इस प्रकार कुल 97 चालान बनाये जाकर समन शुल्क राशि 46100 / वसूल की गई । नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });