कार्य का विवरणः - अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में अंर्तराज्जीय नाके पर अवेध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहें चेकिंग अभियान मे गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर तथा राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा कमलेश प्रजापति के द्वारा राजस्थान सीमा से लगे चेकिंग पाईंटो पर लगाकर चेकिंग की जा कही हे जिसके फलस्वरुप उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को सफलता मिली हे ।
# घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक 15-09-2023 को सउनि देविसिंह डामोर को मुखबीर सुचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के धुआखेडी रेल्वे स्टेशन के पास बने अंर्तराज्जीय चेकिंग नाके पर चेकिंग हेतु रवाना किया था जो दोराने चेकिंग के दो महिलाये हाथ मे ट्रेवलिंग बेग लिये घुआखेडी रेल्वे स्टेशन तरफ आ रही थी जिससे नाम पता पुछते अपना नाम सीमा पति कलविन्दरसिह जाति राय सिख (पंजाबी) उम्र 24 साल तथा जसविन्दर कोर पति सिन्दा जाति राय सिख (पंजाबी) उम्र 35 साल दोनो
निवासी निवासी बस स्टेण्ड सरकारी स्कुल के पास चंडाकला तह.शर्दुलगड जिला मानसा पंजाब का बताया एनडीपीएस एक्ट के प्रवधानो का पालन करते हुये दोनो महिलाओ के कब्जे वाले बेग की तलाशी ली गई जो दोनो बेगो मे कुल 22 किलो 200 ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया जो दोनो महिलाओ के कब्जे से डोडाचुरा जप्त कर विधीवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना भानपुरा पर दोनो महिलाओ के विरुद्ध अपराध क्र 370/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया दोनो महिलाओ से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबेध मे पुछताछ की जावेगी ।
गिरफतार आरोपी - (1) सीमा पति कलविन्दरसिह जाति राय सिख (पंजाबी) उम्र 24 साल निवासी बस
स्टेण्ड सरकारी स्कुल के पास चंडाकला तह.शर्दुलगड जिला मानसा पंजाब
(2) जशविन्दर कोर पति सिन्दा जाति राय सिख (पंजाबी) उम्र 35 साल निवासी बस
स्टेण्ड सरकारी स्कुल के पास चंडाकला तह.शर्दुलगड जिला मानसा पंजाब
जप्त मश्रुका – 22 किलो 200 ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 40 हजार रुपये ।
पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि देविसिंह डामोर, सउनि बाबुलाल डामोर, प्र आर 588 गंगाचरण , महिला आर 840 खुशबु का योगदान रहा है ।