गांधी सागर बांध का जलस्तर रविवार को प्रातः तक 1307.29फिट दर्ज किया गया
तथा कैचमेंट एरिया में लगभग 4.40 लाख क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई जिसको देखते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री hkमालवीय द्वारा बताया गया कि गांधी सागर बांध के पांच गेट सलूज गेट लगभग 1:00 बजे तक खोले जाएंगे.