निम्बाहेड़ा 17 सितंबर 2023
भादवि बिज के उपलक्ष्य में निंबाहेड़ा में यहां मंडी चौराहा स्थित श्री बावा रामदेव व्यायाम शाला एवम् सेवा समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना ने शिरकत कीं। आंजना के शोभायात्रा में पहुंचने पर श्री बावा रामदेव व्यायाम शाला एवम् सेवा समिति द्वारा माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पार्षद राजेश सांड, नितेश लौट, मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिग्वेंन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी,छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, पहलवान मुकेश माली,NSUI पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, किशोर शर्मा,अरविन्द अहीर, चांदमल सोनावा,देवीलाल सोनावा,NSUI नगर अध्यक्ष रोहित जाजू,उपाध्यक्ष राघव
लड्ढा,सचिव उबेद खान,सन्नी केवलनी,कमलेश केवलानी,मयंक चावला,अक्षय मुलानी,कपिल मुलानी,शाहरुख़ खान,अनीश शारदा,विनय पटेल,हिमांशु सोनी,प्रियांशु सोनी,दीपक वैष्णव,मनीष माली,आदित्य पहाड़िया,करण जिनगर,विकास धाकड़ एवं आकाश पहाड़िया उपस्थित थे।