KHABAR:- रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर जीरन में जीरन तहसील के समस्त गुर्जर गाँव के समस्त गुर्जर भाइयों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के संदर्भ में विचार विमर्श और मंथन किया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 18, 2023, 5:18 pm Technology

कल दिनांक 17.09.23रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर जीरन में जीरन तहसील के समस्त गुर्जर गाँव के समस्त गुर्जर भाइयों व सरदारों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के संदर्भ में विचार विमर्श और मंथन किया और सर्व सहमति से निर्णय लिया कि आगामी मीटिंग में कार्य कारणी गटित की जायेगीं। समाज के सभी मित्रों व वरिष्ठ गुर्जर सरदारों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया कि जो संकल्प पत्र में प्रस्ताव हैं भविष्य में इन प्रस्तावों का पालन करूगा और अधिक से अधिक समाज के भाइयों व सरदारों को प्रोत्साहित करूगा। मींटिग की अध्यक्षता आदरणीय भाई चंपालाल जी ग्वाल व संचालन आदरणीय भाई श्याम जी बरखेडा़ गुर्जर व आभार भाई अमृतलाल दलावदा ने व्यक्त किया और विशेष योगदान राधैश्यामजी , श्यामजी जीरन, व पन्नालाल जी, देवीलालजी, राधेश्याम जी, शिवलाल जी, छगनलाल जी , कैलाशचंदजी, विष्णु लाल जी दशरथ जी पीराना व प्रभुलाल जी, बबलु जी, बरखेडा़ गुर्जर व भेरू जी, विनोद जी, मुकेश जी, दलावदा का रहा। इसी तरह समाज एकजुट होकर समाज में व्याप्त कुरू रितीयों को दुर समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। जय देवनारायण भगवान की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });