नीमच। दिव्यांगों के हितार्थ सरकार द्वारा लगने वाली एकल खिड़की में विगत 18 महीने से अस्थि बाधित व मूकबधिर चिकित्सक उपलब्ध नहीं है जिससे दिव्यांगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपरोक्त मामले को लेकर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा मंगलवार को कलेक्टर के नाम आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें बताया गया कि दिव्यांगों के हितार्थ चलाई जा रही है। एकल खिड़की में जिले के काफी दिव्यांगों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
क्योंकि पिछले 18 महीने से मूकबधिर की जांच के लिए चिकित्सक उपलब्ध नहीं है व पिछले 3 माह से अस्थि बाधित दिव्यांगों को ऑर्थोपेडिक डॉक्टर नहीं होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण जिले के दिव्यांगों को शासन की समुचित सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
दिव्यांग ज्योति संस्था के सदस्यों ने आवेदन में चेतावनी दी है कि यदि 5 सितंबर तक दिव्यांगों को उनकी सुविधा व सहायता के लिए चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो आगामी 6 सितंबर को संस्था के सदस्यों द्वारा दिव्यांगों के सहयोग से दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एकल खिड़की केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।