नीमच 19 सितम्बर 2023, आज़ादी के अमृत महोतसव एंव मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई, कलश यात्रा में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कलश यात्रा में भाग लिया, और कलश मे मिटटी व अक्षत (चावल) डालकर, कलश यात्रा का स्वागत किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मगलवार को जिले के सभी ग्रामों में कलश यात्राएं निकाली जाकर,
घर-घर से कलश मे मिटटी व (चावल)एकत्रित कर कलश तैयार किया, और कलश यात्राएं निकाली गई। कलश यात्रा में ग्रामीणों और महिलाओं ने उत्साहपर्वूक भाग लिया।