भोपाल। जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अनेक वर्षों से संघर्षरत जन चेतना मंच के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के अलावा मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी वचन पत्र समिति के समन्वयक बीके बाथम एवं
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा को ज्ञापन देकर इस संदर्भ में हर संभव सहयोग की मांग की। जन चेतना मंच जावरा ने ज्ञापन में कहा है
कि मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी तहसील है जावरा- अनेक राजनीतिक दलों द्वारा भी जावरा को जिला बनाने संबंधी आश्वासन दिए गए। अब इन घोषणाओं पर अमली जामा पहनाने का अवसर आ गया है इसलिए इस संबंध में त्वरित उचित कार्रवाई की जाए। सभी ने उचित कार्यवाही और सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संरक्षक प्रवीण कुमार खारीवाल, जन चेतना मंच जावरा के अध्यक्ष सुजान कोचट्टा, महामंत्री जगदीश राठौर पत्रकार, कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश खारीवाल, परामर्शदाता युसूफ कडपा, हिम्मत सिंह माल एडवोकेट, संघर्ष समिति संयोजक वरुण श्रोत्रीय एडवोकेट, उपाध्यक्ष हीरालाल मेहता, सह सचिव असलम मेव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मकवाना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा के अध्यक्ष सुशील कोचट्टा, जावरा नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी, पत्रकार पवन धाकड़ (सरसी), वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव, नईम कुरैशी, सोनाली यादव भी उपस्थित रहे। जन चेतना मंच ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जावरा के गौरव मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, राज्यपाल रहे डॉ.कैलाशनाथ काटजू के दुर्लभ चित्रों की फ्रेम भी भेंट की।।