अब आईए व डीडी नगर क्षेत्र की 9 शराब दुकानों पर लगे कैमरे
शहर के 15 चौराहों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाना तय किया है। हर तय चौराहे पर 8 मेगा पिक्सल वाले नाइट विजन के 2 से 4 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इससे शहर में अपराधों पर लगाम और अपराध होने पर आरोपियों की शिनाख्त भी हो सकेगी। शहर में पिछले हफ्ते स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की शराब की 8 दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे दुकानदारों से ही लगवाए थे। अब औद्योगिक क्षेत्र थाना और डीडी नगर थाना क्षेत्र की 9 शराब दुकानों पर इस हफ्ते कैमरे दुकानदारों से ही लगवाए हैं।
शहर में कैमरों की संख्या में बढ़ाने में पुलिस विभाग लगा है। इसके लिए शराब की दुकान, बैंक, पेट्रोल पंप, स्कूल व कोचिंग पर फोकस किया जा रहा है। इनके संचालकों से इन स्थानों पर कैमरे लगवाए जा रहे हैं वहीं शहर में भी जनसहयोग से कैमरे लगवाए जा रहे हैं। शहर में लगने वाले 50 कैमरे सांसद निधि से मिलने वाले 10 लाख रुपए से लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में कैमरों से जुड़ी व्यवस्था के लिए नगर निगम भी 5 लाख रुपए उपलब्ध करवा रही है।
एक महीने के फुटेज का स्टोरेज होगा चौराहों पर लगाए जा रहे कैमरों की एक महीने की फुटेज स्टोरेज हो सकेगी। इनका कनेक्शन एसपी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से रहेगा। जहां से 24 घंटे एक आरक्षक वाचिंग करेगा। पेट्रोल पंप, बैंक, शराब की दुकान, स्कूल-कोचिंग पर लगाए जा रहे कैमरों का एक कनेक्शन संबंधित संस्थान और दूसरा कनेक्शन पुलिस के कंट्रोल रूम से रहेगा। इससे पुलिस भी इस पर निगरानी रख सकेगी।
पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगवाएंगे
पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर जनसहयोग कैमरे लगवाएंगे ताकि अपराधों पर अंकुश रख सकें। बड़े संस्थानों को खुद अपने संस्थान के पास कैमरे लगवाना चाहिए।