मनासा से नीमच आ रही सरकार उपकार बस कार को ओवरटेक करने में बुरी तरह पलटी खा गई। बस इतनी भयंकर रूप से पलटी की रोड़ पर बस तीन पर घुम गई और बस का मुंह दुबारा मनासा की तरफ हो गया। खिड़की पर बैठे मल्हारगढ़ निवासी अरविंद शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। पूरी बस उनके ऊपर आकर गिर पडी। इस हादसे में जहां एक मौत हुई वहीं 20 लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोग गंभीर बताए जा रहे है। इस मामले मे मौके पर समाजसेवी भी पहुचें और राहत कार्य किया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की।