जावद नगर से 3 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध कुंडलगढ़ बालाजी मंदिर प्रांगण मैं विगत दो माह से शिव परिवार के आकर्षक एवं भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है साथ ही बालाजी का एवं शिव परिवार के मंदिर को एक करते हुए दोनों का सभा मंडप एक किया जा रहा है
नवनिर्मित शिव मंदिर के साथ लगभग 1500 स्क्वायर फीट का नया सभा मंडप का निर्माण कार्य चल रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए कुंडलगढ़ बालाजी विकास समिति के अध्यक्ष नरसिंह लाल सोनी ने बताया कि कुंडलगढ़ बालाजी मंदिर परिसर में लगभग 1500 पौधे लगाए जा चुके हैं आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त में गार्डन में आज कल्पवृक्ष का एक भव्य पौधा लगाया गया है।
सोनी ने आगे बताया कि इस पूरे निर्माण कार्य में लगभग 21 लाख का खर्च अनुमानित है अतः क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से मंदिर निर्माण कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर कुंडलगढ़ बालाजी विकास समिति के संरक्षक विजय मुछाल,
मदनलाल बंजारा अध्यक्ष नरसिंहलाल सोनी, माधुगिरी गोस्वामी सत्यनारायण शर्मा (पार्षद प्रतिनिधि) जावद शोभाराम नायक पूर्व सरपंच सुवाखेड़ा सेंट्रल जेल के जेलर चंद्रलाल सत्यनारायण धाकड़ एडवोकेट सेगवा, भागीरथ बगड़, बंसीलाल लोहार, राधेश्याम राठौर, रतनलाल सालवी, दिनेश बैरागी, खोर श्यामपुरी पुजारी, राजू गोस्वामी,नंदलाल धाकड़, गुजरखेड़ी प्रकाश डांगी, सुवाखेड़ा राधेश्याम बाथरा, आंध्र प्रदेश के पौधे वाले गंगाराम आउला ख्यालीराम डांगी, दिनेश गोस्वामी सहित कई भक्त उपस्थित थे।