KHABAR:- सरवानिया महाराज में मिली तीन हिस्सों में व्यक्ति की लाश, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर पहुंचे घटना स्थल पर, पढ़े खबर

MP44NEWS September 21, 2023, 1:44 pm Technology

सरवानिया महाराज। मिली जानकारी अनुसार जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति की लाश गुरुवार को मिली। लाश तीन हिस्सों में कटी हुई मिली। स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जावद विधानसभा के नेता राजकुमार अहीर को इसकी सूचना फोन पर दी, तत्काल कांग्रेस नेता अहीर घटना स्थल पर पहुंच गए। क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने जानकारी देते हुए बताया की जब में घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा की एक व्यक्ति की हत्या निर्दयी तरीके से की गई हैं व्यक्ति को तीन हिस्सों में काटा गया हैं। मेरे द्वारा एसपी, एएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी से भी चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन से मांग की गई हैं की ऐसे क्रूर अत्याचारी व्यक्ति जल्द ही आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाले और परिजनों को न्याय दिलावे, नहीं तो परिजनों के साथ मिल कर आंदोलन किया जाएगा। पुलिस प्रशासन भी जांच पड़ताड पर लग गई हैं, प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंच चुका है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });