KHABAR:- आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरणम, पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में एलईडी पर देखा गया लाइव आयोजन, जनप्रतिनिधि हुए शामिल, पढ़े खबर

MP44NEWS September 21, 2023, 4:17 pm Technology

ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर स्थापित आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित धर्मगुरुओं के सानिध्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण देखने सुनने की व्यवस्था एलईडी स्क्रीन पर मंदसौर के अष्टमुखी महादेव भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रखी गई थी। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं साबित जनप्रतिनिधियों, संस्कृत विद्यालय के बटुक सहित स्थानीय लोगों ने ओंकारेश्वर हो रहे आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण का कार्यक्रम लाइव को देखकर आनंद लिया । गौरतलब है कि ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत की 11.5 हेक्टेयर जमीन पर अद्वैत लोक तैयार हो रहा है । इसी के मध्य में 108 फीट की आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां अद्वैत लोक (शंकर संग्रहालय) और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना भी की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी अवधेशानंद गिरी और दूसरे संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इसका अनावरण किया। प्रतिमा स्थल के करीब ब्रह्मोत्सव में 5 हजार साधु-संत जुटे हैं। यहां अद्वैत लोक के लिए भूमि पूजन हुआ और CM ने इसकी आधार शिला रखी। इसके बाद आरती की। यह 2026 तक बनकर तैयार होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });