नीमच, निप्र। प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन म.प्र. द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय मीडिया प्रभारियों की बैठक कार्यशाला बीते दिवस सतना के कश्यप मैरिज हॉल में संपन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सबको संबोधित किया।
प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रदेश स्तरीय जिला मीडिया प्रभारियों की बैठक का पहली दफा किया अनूठा नवाचार 16 से अधिक जिलों की उपस्थिति से सफल हुआ।
गुप्ता ने कहा कि हमारे संबन्ध, सम्पर्क मजबूत होने चाहिए अकड़ नहीं चाहिए ताकि विश्वनीयता व विश्वास बना रहे।
प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना है तो हमें संगठित होना होगा। ब्राण्डीग ऐसी हो जो दिशा व दशा दोनों बदल सके। आपकी प्रगाढ़ता, विश्वसनीयता, आत्मीयता जहां व्यक्तित्व पर चार चांद लगायेगी वहीं विकास की गति को तेज करेगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के जिलों से पधारे जिला मीडिया प्रभारी संभागीय मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित थे। सभी पत्रकार साथियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया की आज के समय की ताकत एव आवश्यकता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। हम कैसे अपने संगठन द्वारा किए जा रहे परोपकारों के कार्य, पीड़ित मानवता की सेवा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया का उपयोग कर सकते है। देश एव प्रदेश के बड़े-बड़े समाचार पत्र समूह एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वैश्य समाज के पत्रकार साथियों ने सदन के सामने अपने अनुभव साझा करते हुए वैश्य महासम्मेलन म.प्र. संगठन को पूरे प्रदेश में मजबूत करने का दृढ़ संकल्प लिया।
आयोजन में नीमच जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल को सर्वप्रथम मंच पर आमंत्रित किया गया जहाँ खण्डेलवाल ने स्वयं के परिचय के साथ ही नीमच जिले में संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा व जिलाध्यक्ष गोविन्द पोरवाल के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को बिन्दुवार प्रस्तुत किया व अपने ओजस्वी विचार व महत्वपूर्ण सुझाव देकर सदन की दाद बटोरी।
इस दौरान वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता, सतना जिला प्रभारी लखन केसरवानी, सतना जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता मंचासीन थे।
आयोजन में सतना से लगभग हजार किलो मीटर दूर नीमच जिला सहित शहडोल, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, छतरपुर, दमोह, उज्जैन सहित 16 जिलों से मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।