विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट जावद अनुज मित्तल की कोर्ट ने गुरूवार को बड़ा फैसला सुनाया है। शंका के आधार गिरफ्तार किए युवक के 4 साल जेल में बंद रहने बाद बरी होने पर युवक की मांग सिंगोली थाना प्रभारी एसआई समरथ सीनम पर 3 लाख का जुर्माना लगाया है। एसआई समरथ सीनम पर वर्तमान में मंदसौर जिले के अफजलपुर थाने में पदस्थ, जिन्होंने 2019 में नीमच जिले के सिंगोली थाने में पदस्थ रहने के दौरान मनप्रीतसिंह नाम के युवक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। प्रकरण में बरी होने के बाद युवक ने न्यायालय में कार्रवाई करने वाले अधिकारी समरथ सीनम के खिलाफ वाद दायर किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एसआई सीनम पर 3 लाख का जुर्माना लगाया है। यह राशि वसूलने के आदेश नीमच एसपी को दिए गए हैं, जो पीड़ित युवक को बतौर हर्जाने के दी जाएगी।