मंदसौर जनपद पंचायत में शुक्रवार को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण किए गए। पहले से चिन्हित 225 दिव्यांगजनों को आज शिविर लगाकर केंद्र सरकार के सहयोग से कृत्रिम अंग वितरण किए गए।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जनपद पंचायत कार्यालय मंदसौर में शिविर लगाया गया इसमें उज्जैन से आए कृत्रिम अंग विशेषज्ञों की मौजूदगी में कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। उज्जैन से आए कृत्रिम अंग विशेषज्ञ नीलेश कुमार ने बताया की भारत सरकार और अलिमको द्वारा जिले के 225 दिव्यांगजनों बांटे गए।
इनमें 10 मोटरर्ड व्हील चेयर है इसके साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल, CB चेयर, कृत्रिम पैर, बैटरी बाइक सहित 225 आइटम दिव्यांगों को पूर्व में चयनित दिव्यांगजनों को भारत सरकार के सहयोग से उज्जैन से आई टीम के द्वारा वितरित किए गए।
गुराडिया लालमुहा से आई महिला ने कहा कि मुझे आज जो इलेक्ट्रिक साइकिल मिली है यह मेरे चलने का सहारा है अब मुझे कभी जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। महिला ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही है सहायता हम लोगों के लिए अमूल्य है।